आरा
. चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक गांव में दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान पुलिस पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी. उन्होंने बताया गिरफ्तार अभियुक्तों में चौंरी थाना क्षेत्र के दुल्लमचक निवासी मेघनाथ सिंह का पुत्र नंदू सिंह उर्फ नंदलाल सिंह तथा उसी गांव का स्व. दशरथ शर्मा का पुत्र अशोक शर्मा है. बता दें कि छह नवंबर को मतदान के दिन चौरी थाना क्षेत्र के दुल्लमक में विवाद हुआ था. इस दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. दूसरे दिन सात नवंबर को विवाद के दौरान पुलिस पर हमला कर दिया गया तथा पुलिस के वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसी कड़ी में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

