आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के रस्सी बगान मुहल्ले में शनिवार की रात दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व फायरिंग मामले में दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक पक्ष से तीन एवं दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा एवं एक कारतूस बरामद किया है.इधर, एक पक्ष के नवादा थाना क्षेत्र के नया टोला रस्सी बगान निवासी स्व. नन्हक यादव के पुत्र जगदीश यादव के द्वारा उसी मुहल्ले के निवासी श्यामबाबू राम, उनके तीन पुत्र पिंटू राम, सिंटू कुमार एवं राहुल कुमार पर मारपीट व फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में जगदीश यादव ने बताया है कि उनके दरवाजे पर आकर सभी आरोपित गाली-गलौज कर रहे थे. गाली देने से मना करने पर उन्हें तथा उनके पुत्र लोथा यादव एवं पप्पू यादव की पिटाई की गयी. तभी राहुल कुमार द्वारा अपने कमर से पिस्तौल निकाल कर जान मारने की नीयत से उनके दोनों लड़कों पर फायरिंग कर दी गयी. हालांकि उनके दोनों लड़के किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचायी. जबकि दूसरे पक्ष से नवादा थाना क्षेत्र के रस्सी बगान मोहल्ला निवासी श्यामबाबू राम के पुत्र मंटू कुमार द्वारा लोथा यादव एवं जितेंद्र यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मंटू कुमार द्वारा बताया गया है कि सभी लोग उसके घर पर आकर गाली-गलौज किया ओर चले गये. कुछ देर बाद दोबारा हथियार से लैस होकर उसके घर पर आए और गाली-गलौज करने लगे और उसके भाई को मारकर सर फाड़ दिया. मारपीट के दौरान उनके द्वारा जाति सूचक गली प्रयोग करते हुए उनकी मां को भी गंदी-गंदी गालियां दी. इधर, नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि शनिवार की रात रस्सी बगान में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. जिसमें एक पक्ष के राहुल कुमार द्वारा फायरिंग की गई थी. दोनों पक्षों के तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए एक पक्ष के श्याम बाबू राम, उनके दो पुत्र मिंटू राम, सिंटू कुमार एवं दूसरे पक्ष के लोथा यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं घटनास्थल से एक खोखा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

