आरा.
सिन्हा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव में बुधवार की शाम काम करने से मना करने पर एक अधेड़ की पिटाई कर दी गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी सिन्हा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव निवासी स्व. जुलुम डोम के 40 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र डोम है. इधर, वीरेंद्र डोम ने बताया कि गांव के ही दो व्यक्ति द्वारा अपने घर के बाहर दरवाजे पर जमे घास को हटाने के लिए कहा गया. जब उन्होंने काम करने से मना कर दिया, तो उक्त व्यक्तियों द्वारा लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई कर दी गयी. जख्मी वीरेंद्र डोम ने गांव के ही डब्ल्यू सिंह एवं राजू सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले के छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

