आरा/सहार.
आरा-अरवल मार्ग पर जिले के सहार थाना क्षेत्र के खैरा बाजार के समीप बुधवार की दोपहर ट्रक ने पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. हादसे में पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पुत्र मामूली रूप से जख्मी हो गया. घटना को लेकर आसपास के इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक सहार थाना क्षेत्र के बजरैया गांव निवासी स्व. राम छपित सिंह के 80 वर्षीय पुत्र सभा सिंह हैं, जो एक किसान थे. जबकि जख्मी उनका 45 वर्षीय पुत्र उमेश यादव शामिल है. इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि बुधवार की दोपहर सभा सिंह अपने बेटे उमेश यादव के साथ बाइक से सहार ब्लॉक किसी काम से जा रहे थे. तभी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया. जिसे लेकर दोनों बाइक को ठेलते हुए खैरा पेट्रोल पंप जा रहे थे. उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें सभा सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उनका बेटा उमेश यादव मामूली रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर मृतक के परिजन एवं स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, पुलिस ने मौके से उक्त ट्रक को जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में बड़े थे. उनके परिवार में पत्नी लखा देवी, तीन पुत्री लहेसरा देवी, रीता देवी, रिंकू देवी व दो पुत्र उमेश यादव एवं इंद्रजीत यादव है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी लखा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

