22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फायरिंग मामले में पांच के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज

जख्मी के बड़े पिता शिव नारायण सिंह के बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकीनारायणपुर थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव में मंगलवार की शाम हुई घटना

आरा.

नारायणपुर थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव में फायरिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जख्मी रितेश यादव के बड़े पिता शिव नारायण सिंह के बयान पर उसी गांव के पांच लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में शिवनारायण सिंह के द्वारा आरोप लगाया गया है कि मंगलवार की शाम धोबड़ी गांव में जंगली सूअर प्रवेश गया था, जिसे मारने को लेकर गांव के कई लोग इकट्ठे हुए थे. जहां उनका भतीजा रितेश यादव भी मौजूद था.

जंगली सूअर को मारने के दौरान आरोपित लोगों के द्वारा फायरिंग की गयी थी, जिसमें फायरिंग के दौरान उनके भतीजे रितेश यादव को गोली लग गयी थी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. तब उसे इलाज के लिए शहर के करमन टोला स्थित निजी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया था. बतादें कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव में मंगलवार की शाम जंगली सूअर घुस गया था, जिसे मारने को लेकर गांव के सभी लोग इकट्ठे हुए थे. उसी दौरान गांव के ही ग्रामीण द्वारा फायरिंग कर दी गयी थी, जिसमें फायरिंग के दौरान थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव निवासी सतीश कुमार के 26 वर्षीय पुत्र रितेश यादव को बाएं साइड पेट में गोली लग गयी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इधर, नारायणपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी के बड़े पिता शिव नारायण सिंह के द्वारा धोबड़ी गांव निवासी पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel