आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर मुहल्ले में सोमवार की सुबह खेत में पानी गिरने के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से मां-बेटा समेत चार लोग जख्मी हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मियों में एक पक्ष के टाउन थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर मुहल्ला निवासी हीरालाल महतो की 55 वर्षीया पत्नी प्रभावती देवी व 16 वर्षीय पुत्र छोटू लाल महतो एवं दूसरे पक्ष से उसी गांव के निवासी स्व. जमुना सिंह 60 वर्षीया पत्नी राजमुना देवी एवं 35 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि छोटू लाल महतो के खेत में धान बोया हुआ था, जिसमें मनीष कुमार द्वारा अपने खेत से होते हुए उसके खेत में पानी गिराया जा रहा था. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई. इसको लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और जमकर मारपीट की, जिसमें चारों लोग जख्मी हो गये. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

