पीरो
. साइबर अपराधियों द्वारा पीरो नगर के वार्ड संख्या छह निवासी एक अधिवक्ता की पुत्री के बैंक खाते से करीब 17 हजार रुपये उड़ाये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित की ओर से भोजपुर एसपी को लिखित शिकायत भेजकर कार्रवाई का अनुरोध किया गया है.जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड संख्या 6 निवासी अधिवक्ता हरेराम उपाध्याय की पुत्री कुमारी कृष्णा के मोबाइल पर गत 13 नवंबर को एक फोन आया. फोन पर दूसरी ओर से साइबर अपराधी ने स्वयं को एसबीआइ का कर्मी बताते हुए कहा कि आपका बैंक अकाउंट बंद होने वाला है. अगर अकाउंट बंद नहीं करना है, तो आपके मोबाइल पर एक लिंक भेजा जा रहा है, उसे क्लिक कीजिए और ओटीपी नंबर बताइए. उक्त युवती साइबर अपराधियों के झांसे में आ गयी और उन्हें ओटीपी बता दिया. ओटीपी बताते ही उसके बैंक खाते से 16 हजार 999 रुपये निकाल लिया गया. इसके बाद अधिवक्ता पुत्री ने इसकी जानकारी अपने पिता को दिया, जिसके बाद अधिवक्ता हरेराम उपाध्याय ने एसपी को शिकायत भेजकर कार्रवाई का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

