सहार.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार में कार्यरत डाॅ विजय कुमार दास साइबर ठगी के शिकार हो गये. साइबर ठगों ने डाॅक्टर के एसबीआइ के क्रेडिट कार्ड से 50 हजार रुपये की निकासी कर ली, जिसको लेकर डाॅक्टर ने सहार थाने में मामला दर्ज कराया गया है.इस संबंध में डाॅ विजय कुमार दास ने बताया कि एक फोन आया और कहा गया कि एक मैसेज भेजा गया है उसे देख कर बताये मैसेज को देखते ही डाॅक्टर के एसबीआइ के क्रेडिट कार्ड से 50 हजार साइबर ठग द्वारा उडा लिया गया. उन्होंने बताया कि मेरे मैसेज को खोल कर देखते ही मैसेज खत्म हो गया तथा पैसा कट गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

