आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर गायत्री चौक के समीप छात्र को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जख्मी के पिता के बयान पर 5-6 अज्ञात युवकों को आरोपित बनाया गया है. दिये गये फर्द बयान में छात्र के पिता राजीव राय ने कहा है कि वह मूल रूप से अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तेलाढ़ गांव का रहनेवाले हैं.वर्तमान में वह नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर लहठान भवन के पास रहते हैं. 22 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे उनका 16 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था. समय करीब सात बजे वह खेल कर अपने दोस्तों के साथ विष्णु नगर गायत्री चौक के रास्ते होते हुए घर वापस आ रहा था. जैसे ही वह गायत्री चौक पहुंचा, तभी वहां पर पहले से मौजूद 5-6 लड़के (जो अपने-अपने मुंह में मफलर व नकाब लगाये हुए थे) ने वहां पर हो-हंगामा करते हुए पिस्टल से फायर करने लगे, जिसमें एक गोली मेरे बेटे के बाएं पैर के पिछले हिस्से में घुटने के पास लग गया, जिसके बाद उक्त सभी लड़के वहां से विष्णु नगर के रास्ते भाग निकले. इसके बाद मेरे बेटे के दोस्त आर्यन कुमार द्वारा उसे बाइक द्वारा इलाज के लिए अस्पताल लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

