आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा हाॅल्ट एवं चालिसवा पुल के बीच शनिवार की मध्य रात्रि हथियारबंद बदमाशों द्वारा सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर फायरिंग व पत्थरबाजी मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है. पुलिस द्वारा इस मामले में एक संदिग्ध को उठाकर उससे पूछताछ की जा रही है.इसके अलावे पुलिस अन्य आरोपितों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी भी कर रही है. बता दें कि शनिवार की मध्य रात्रि सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही जमीरा हाॅल्ट एवं चालिसवा पुल के बीच पहुंची, तभी सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन का ब्रेक डाउन कर दिया गया था, जिसके बाद सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन पर एस्कॉर्ट में रहे आरपीएफ संजीव कुमार एवं अन्य जवान ट्रेन से उतरकर टॉर्च जलाया, तो उनके द्वारा देखा गया कि वहां पर 10-12 अज्ञात बदमाश मौजूद हैं. पुलिस को देख उनके द्वारा आरपीएफ जवानों एवं ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी गयी. इसके बाद हथियारबंद बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. तब पुलिस ने घटनास्थल से गोली का तीन खोखा भी बरामद किया था. इसके पश्चात आरपीएफ जवान संजीव कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए लाया गया है. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

