कोईलवर.
बालू खनन वाले सोन तटवर्तीय इलाकों में बालू लदे वाहनों से लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक दबाव और बालू लदे ट्रकों की भीड़ से निपटने के लिए प्रशासन ने मंगलवार से एक नया प्रयोग शुरू किया है. जिला प्रशासन और खनन विभाग के संयुक्त निर्देश पर यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने को लेकर पहली बार निजी सुरक्षा एजेंसी के हाथ में खनन वाले इलाके में यातायात प्रबंधन की कमान दी गयी है. इसके लिए वरुणा सिक्युरिटी एजेंसी को चयनित किया गया है, जिसने अपने सुरक्षा गार्डों को विभिन्न मुख्य चौक-चौराहों पर तैनात किया है. सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि जवान दो या तीन शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे. प्रशासन ने यह व्यवस्था मनभावन मोड़, सकड्डी-नासरीगंज मोड़ और चांदी चौक जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर शुरू की है, जहां रोजाना हजारों वाहनों का दबाव और लगातार ट्रक परिचालन के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. एसडीपीओ सदर-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस को सहयोग देने और यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से निजी सुरक्षा गार्डों को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि बढ़ते ट्रैफिक लोड को देखते हुए यह प्रयोग काफी उपयोगी साबित हो सकता है और आगे जरूरत पड़ने पर इसका दायरा बढ़ाया भी जा सकता है. अधिकारियों के अनुसार, निजी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती से बालू लदे ट्रकों के कारण लगने वाले जाम पर नियंत्रण करने में मदद मिलेगी.साथ ही, भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों की आवाजाही को व्यवस्थित करने में भी राहत मिलेगी. प्रशासन को उम्मीद है कि यह नई व्यवस्था मुख्य मार्गों पर यातायात को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएगी और लोगों को रोज-ब-रोज लगने वाले जाम से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

