पीरो.
किसानों के धान की फसल सरकारी दर पर नहीं बिकने के लगातार आ रही खबरों के बीच तरारी के भाजपा विधायक विशाल प्रशांत ने किसानों की इस समस्या को दूर करने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है.तरारी विधानसभा क्षेत्र में आनेवाले प्रखंडों के लिए अलग-अलग प्रतिनिधियों की नियुक्ति करते हुए विधायक ने किसानों की फसल खरीदने में आनाकानी करने वाले पैक्स और एसएफसी गोदाम के कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पीरो प्रखंड की पंचायतों के लिए भाजपा के हसनबाजार मंडल अध्यक्ष सोनू पांडेय को प्रतिनिधि बनाया गया है. सोनू पांडेय ने बताया कि तरारी विधायक के निर्देशानुसार अगर किसी भी किसान का धान की फसल कोई पैक्स या एसएफसी गोदाम प्रबंधक लेने में आनाकानी करता है या इनकार करता है तो वे सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं. उनके धान की फसल को पारदर्शी और उचित तरीके से संबंधित सरकारी एजेंसी में बिक्री कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

