आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शीतल टोला में सोमवार की रात शराब तस्कर द्वारा की जा फायरिंग में तिलक समारोह से लौट रहे मेट्रो रेलवे के एक जूनियर इंजीनियर को गोली लग गयी. गोली जेइ प्रकाश राय की बायीं साइड पंजरी में लगी है, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनका इलाज बाबू बाजार स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है.घटना रात करीब 11 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार जख्मी हसन बाजार थाना क्षेत्र के सहजनी गांव निवासी अखिलेश राय का 22 वर्षीय पुत्र प्रकाश राय है. वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मुहल्ले में रहते हैं एवं वह पटना में मेट्रो रेलवे के निर्माण में लगी मोंटे कार्लो कंस्ट्रक्शन कंपनी में जूनियर इंजीनियर हैं. उनके पिता एमएलसी राधा चरण साह के निजी बॉडीगार्ड बताये जा रहे हैं. घटना के समय प्रकाश राय अपने पिता और भतीजे के साथ चंदवा स्थित रिश्ते के मामा के घर तिलक समारोह से लौट रहे थे. हालांकि पुलिस द्वारा आठ घंटे के अंदर फायरिंग करनेवाले शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह शीतल टोला निवासी राजू शर्मा का पुत्र अंकित कुमार है. उसके पास से घटना में इस्तेमाल देसी पिस्टल और दो गोली भी बरामद की गयी है. घटनास्थल से भी पुलिस ने दो खोखे बरामद किये हैं. एसपी मिस्टर राज ने बताया कि फायरिंग करनेवाले शराब तस्कर को मंगलवार की सुबह मठिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से घटना में इस्तेमाल देसी पिस्टल और दो गोली भी बरामद की गयी है. पूछताछ में उसके द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करने की बात स्वीकार की गयी है. उसी क्रम में रास्ते से जा रहे बाइक सवार इंजीनियर को गोली लग गयी. उसके बाद वह भाग गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अंकित कुमार पूर्व में शराब तस्करी में जेल जा चुका है. अन्य थानों से भी संपर्क कर उसके आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है. इस मामले में जख्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.गोली लगने के बाद खुद बाइक चला कर पिता के साथ अस्पताल पहुंचे जेइ
जूनियर इंजीनियर प्रकाश राय ने बताया कि वह सोमवार की रात अपने पिता अखिलेश राय और भतीजे के साथ नवादा थाने के चंदवा स्थित रिश्ते के मामा के घर तिलक समारोह में शामिल होने गये थे. रात करीब 11 बजे तीनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे. सदर अस्पताल से आगे शिवगंज शीतल टोला पहुंचे, तो एक जगह कुछ लोगों की ओर से फायरिंग की जा रही थी. वह कुछ समझ पाते, तबतक उन्हें गोली लग गयी और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके बाद वह पिता और भतीजे के साथ बाइक से सदर अस्पताल पहुंचे. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. तब परिजनों द्वारा उन्हें शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया. उनके द्वारा अपने मुहल्ले में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार के विवाद या दुश्मनी से इनकार किया गया है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष देवराज राय एवं अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और जख्मी से घटना की पूरी जानकारी ली.अधिक खून बह जाने से स्थिति गंभीरइधर इलाज कर रहे सर्जन डाॅ विकास सिंह ने बताया कि गोली जेइ के बाएं साइड सीने में लगी है. गोली उनकी पीठ में फंस गयी थी. गोली लगने के कारण खून काफी बह गया है. ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है. अभी मरीज की स्थिति स्टेबल है. हालांकि उसे निगरानी में रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

