आरा.
तरारी विधानसभा क्षेत्र से राजग समर्थित भाजपा प्रत्याशी के रूप में विशाल प्रशांत ने अपना नामांकन किया. हाइस्कूल मैदान पीरो में मौजूद समर्थक व कार्यकर्ताओं के साथ विशाल प्रशांत का काफिला निकला, जो बस स्टैंड, पिटन देवी होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा. इस दौरान समर्थकों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया. जुलूस में महिलाओं की संख्या भी काफी रही. समर्थकों ने मोदी-नीतीश जिंदाबाद, भारत माता की जय, चिराग, मांझी, उपेंद्र जिंदाबाद, विकास पुरुष सुनील पांडेय जिंदाबाद, राजग गठबंधन जिंदाबाद एवं विशाल प्रशांत जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. इस मौके पर पीरो उच्च विद्यालय के मैदान में नामांकन सह आशीर्वाद सभा की गयी. अध्यक्षता संयुक्त रूप से राजग गठबंधन के रोहित वर्मा, अमित बबुरी एवं रवि गुप्ता ने की. संचालन मदन स्नेही एवं धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार कुशवाहा ने किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुनील पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार से देश और राज्य राजग सरकार में तरक्की कर रहा, अभी वर्तमान में उससे भी दोगुना रफ्तार से तरारी विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है. जररूत है इस रफ्तार को पांच साल बनाये रखना. वहीं भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने कहा कि आप सबने पिछले उपचुनाव में हमें आशीर्वाद देकर अपना सेवक चुना, तब मैंने आप सबसे किये वायदे को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत किया और उसका प्रतिफल रहा कि नौ महीने के अल्पकाल में ही लगभग एक हजार करोड़ की राशि विभिन्न मदों में तरारी विधनासभा क्षेत्र में खर्च हो रही है. आज तरारी विधनासभा क्षेत्र हर क्षेत्र में विकास कर रहा. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सब फिर एक बार मेरे कार्यकाल और मेरे द्वारा किये गये विकास कार्यों को देखते हुए भारी बहुमत के साथ मुझे सदन में भेजने के लिए अपना आशीर्वाद देंगे. महरौली दिल्ली के विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि आज आपकी उपस्थिति यह बता रही कि इस बार फिर विशाल प्रशांत को सदन में देखना चाहते हैं. वहीं अगिआंव से राजग प्रत्याशी महेश पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ताओं का सम्मान भी राजग में ही है. जो मुझे विधानसभा का टिकट देकर किया है. मैंने सोचा भी नही था कि मुझे भी टिकट मिलेगा. मैं अपने सभी सहयोगियों से आग्रह करना चाहता हूं कि राजग के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाएं. कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में छोटे सिंह बक्सर, रालोमो के जिलाध्यक्ष रोहित कुशवाहा, लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान, जदयू नेता मनोज उपाध्याय, उदय प्रताप सिंह, संजय सिंह, गोविंद जी, सुनील सिंह , गुड्डू प्रसाद, राकेश सिंह जिला पार्षद, सुरेन्द्र केशरी, अशोक कुशवाहा, अरुण प्रताप सिंह,वंदना राजवंशी जिला पार्षद, आमोद राय, अभय विश्वास भट्ट, गुड्डू प्रसाद,रवि केशरी, शुभम पटेल, विजय सिंह मुखिया, अंकित चंद्रवंशी, विमल मौआर, कृष्णा राजवंशी, अशोक राम, शशि चौधरी, राकेष रंजन पुतुल, रवि गुप्ता, अजित राय, पुष्पा कुमारी, चन्दन चांद, हैदर अली समेत कार्यकर्ता समर्थक शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

