18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, गुस्से में लोगों ने जाम की सड़क

आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर डीएवी स्कूल के पास हुई घटना

गड़हनी.

आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर डीएवी स्कूल के पास एक वृद्ध की ट्रक की चपेट आने से मौके पर ही मौत हो गयी. मृत जितेंद्र सिंह चरपोखरी थाना क्षेत्र के सियाडीह गांव निवासी स्व कामख्या सिंह के 60 वर्षीय पुत्र हैं. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. कुछ देर के बाद मृतक के परिजन भी ग्रामीणों के साथ जाम में शामिल हो गये. दुर्घटना करीब 12:30 बजे हुआ.

जाम को छुड़ाने को लेकर गड़हनी थाने के एसआइ कुमार गौरव प्रयास कर रहे थे, लेकिन परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजा व सीओ को बुलाने की मांग कर रहे थे. अंत में कुछ जनप्रतिनिधियों व पुलिस की मदद से परिजनों को समझाने-बुझाने के बाद जाम करीब 2:30 बजे हटा और शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं, जिस ट्रक से दुर्घटना हुई थी, उसको पुलिस ने जब्त कर थाने में लायी है. जितेंद्र सिंह गड़हनी के सेंट्रल प्राइवेट स्कूल में गार्ड की नौकरी करते थे. स्कूल से दवा लेने को लेकर दोपहर में निकले थे तभी कुछ दूर पर ही ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण है. अवैध दुकान व ठेला लगे रहते हैं, जिसके चलते हादसे होते रहते हैं. मृतक दो भाई थे, जिसमें ये बड़े थे. एक सप्ताह पहले छोटे भाई की बेटी की शादी हुई थी, लेकिन एक सप्ताह बाद ही घर में मातम पसर गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जबतक गड़हनी से अतिक्रमण नहीं हटेगा. ऐसे ही कई लोगों की जान जाती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel