7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कॉर्पियो व ऑल्टो कार की सीधी भिड़ंत, रालोसपा नेता राॅकी सिंह की मौत

इलाज के दौरान पीएमसीएच में तोड़ा दम, हादसे में स्कॉर्पियो एवं कार पर सवार आठ लोग जख्मी

आरा. आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के देकुड़ा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की रात स्कॉर्पियो एवं ऑल्टो कार की सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में ऑल्टो कार पर सवार रालोसपा नेता की मौत हो गयी. इलाज के दौरान पीएमसीएच में उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं, ऑल्टो कार पर एवं स्कॉर्पियो सवार आठ लोग जख्मी हो गये. जिनका इलाज चरपोखरी पीएचसी में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के हवेलीपुर गांव निवासी संजय सिंह के 40 वर्षीय पुत्र सह रालोसपा नेता रॉकी सिंह है. जबकि घायलों में उन्हीं के कार पर सवार उसी गांव के निवासी मनोज सिंह का 32 वर्षीय पुत्र प्रभात सिंह व स्कॉर्पियो पर सवार अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लहठान गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह का 32 वर्षीय पुत्र विनोद सिंह, स्व. जीतन सिंह के 61 वर्षीय पुत्र हजारी सिंह, स्व.रामनाथ सिंह के 60 वर्षीय पुत्र महेंद्र सिंह, स्व. बलिराम सिंह के 65 वर्षीय पुत्र विजय सिंह, स्व.जगरनाथ सिंह के 68 वर्षीय पुत्र ललन सिंह, 70 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र सिंह एवं उसी गांव के 60 वर्षीय राज बिहारी सिंह शामिल हैं. बताया जाता है कि स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग चरपोखरी थाना क्षेत्र के चांदी गांव से बारात कर वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान देकुड़ा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रही ऑल्टो कार से जबरदस्त टक्कर हो गयी, जिसमें ऑल्टो कार चला रहे रालोसपा नेता रॉकी सिंह सहित आठ लोग जख्मी हो गये. इसके बाद डायल-112 नंबर पुलिस वाहन एवं परिजन द्वारा रालोसपा नेता रॉकी सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था. पीएमसीएच में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel