आरा.
सिन्हा थाना क्षेत्र के सिन्हा गांव में मंगलवार की सुबह गाय के मारने से एक व्यक्ति रामाशंकर साह की इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार रामाशंकर साह अपनी बेटी के ससुराल शादी समारोह में शामिल होने आये थे. मृतक उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के घुरी टोला मुरली छपरा गांव निवासी शिव परसन साह के 80 वर्षीय पुत्र रामाशंकर साह है. इधर मृतक के समधी कृष्णा साह ने बताया कि उनकी बेटी सरस्वती कुमारी की सात जून को बारात थी, जिसको लेकर उनके समधी रामाशंकर साह बारात के दो दिन पूर्व उनके गांव सिन्हा आये थे. मंगलवार की सुबह जब वे गाय को रोटी खिलाने गये, तभी गाय ने उन्हें अपने सींग से उठाकर पटक दिया और उन्हें दीवार में दाब दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी ललिता देवी, तीन पुत्री विमला, सुनीता, रामावती व दो पुत्र जय प्रकाश एवं पंकज कुमार साह है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मृतक की पत्नी ललिता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है