14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बभनियांव पंचायत के चार गांवों के सैकड़ों बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख

एसडीएम, सीओ व अन्य अधिकारियों ने लिया घटना स्थलों का जायजा

जगदीशपुर . प्रखंड क्षेत्र की बभनियाव पंचायत के कुसुम्हा, टिकटी, पीलापुर और बभनियांव गांव के बधार में आग लगने से 100 बीघे से अधिक खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. आग लगने के बाद स्थानीय लोगोंं द्वारा तत्काल इस बात की जानकारी फायर बिग्रेड की टीम और पदाधिकारियों को दी गयी. बताया जाता है कि बिजली के तार टूटने के बाद निकली चिंगारी से लगी आग ने भयावह रूप ले लिया और देखते-ही-देखते दर्जनों किसानों के गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गयी. आग लगने के बाद स्थानीय लोगों और किसानों द्वारा आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया गया, लेकिन तेज पछुआ हवा के झोंको के चलते आग ने और रफ्तार पकड़ लिया और देखते-ही-देखते आग बभनियाव गांव के बधार से पिलापुर, कुसुम्हा गांव और टिकटी गांव के बधार की तरफ फैल गयी. आग के फैलने की रफ्तार देखकर बधार से सटे गांवों के लोगों में काफी देर तक अफरा- तफरी का माहौल कायम रहा. बाद में जगदीशपुर अनुमंडल मुख्यालय से फायर ब्रिगेड के दो वाहन मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटे. ग्रामीणों के सहयोग से फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी, हालांकि तब तक दर्जनों किसानों के 100 बीघे से अधिक फसल जलकर राख हो गयी थी. इनकी जली है फसल :- अगलगी की इस घटना में बभनियांव निवासी किसान मनोज यादव, रविनंदन यादव, जोमधारी यादव, शिक्षक रमेश कुमार यादव, मुन्ना यादव, मदन यादव, महेंद्र यादव सहित दर्जनों किसानों का नाम शामिल है. वहीं कुसुम्हा, टिकटी और पीलापुर गांव के भी कई किसानों की फसल जलकर राख हो गयी. शिक्षक नेता पंकज कुमार सिंह मंटु, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शिवजी सिंह, हरेंद्र तिवारी, प्रो गजेंद्र सिंह, डब्ल्यू चौधरी, पैक्स अध्यक्ष रमेश कुमार यादव, पिंटू कुमार, हरेंद्र कुमार सिंह ने किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. देर से पहुंची दमकल की गाड़ी :- वहीं कुसुमहा गांव के किसानों में फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेट से पहुंचने को लेकर आक्रोश रहा. आक्रोशित किसानों और फायर बिग्रेड टीम के सदस्यों के साथ कहा सुनी और नोंकझोक भी हो गयी. जगदीशपुर सीओ ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. बताया कि 100 बीघे के आसपास किसानों के गेहूं के फसल की क्षति हुई है. फिलहाल आंकलन किया जा रहा है. अगलगी की घटना की खबर सुनकर जगदीशपुर एसडीएम और एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें