आरा.
बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव के समीप शनिवार की रात अज्ञात वाहन ने पैदल घर वापस लौट रहे युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. इलाज के दौरान घर पर ही उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मर रहा था ना क्षेत्र के बखोरापुर गांव निवासी स्व.ललन यादव का 26 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार यादव है वह हरियाणा स्थित प्राइवेट कंपनी में लेबर का काम करता था. इधर मृतक के पड़ोसी मुन्ना सिंह ने बताया कि वह दस दिन पूर्व हरियाणा से गांव वापस होली मनाने के लिए आया था. शनिवार को वह अपने ननिहाल सारण (छपरा) गया था. शनिवार की रात जब वह पैदल वापस घर लौट रहा था. उसी दौरान बबुरा के समीप अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद देर रात करीब बारह बजे उसके परिजनों इस घटना की जानकारी मिली. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उसे घर ले आए. उसके बाद ग्रामीण चिकित्सक से उसका उपचार कराया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसने घर पर ही दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन परिवार उसके शव सदर अस्पताल ले आये. इसके पश्चात परिजनों इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने मां-बाप की इकलौती संतान था. उसके परिवार में सिर्फ मां लीलावती देवी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

