गड़हनी
. विधानसभा चुनाव को लेकर गड़हनी में चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष सुरक्षा बल के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला. थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी से शुरू होकर और चरपोखरी गांव होते हुए गड़हनी नगर पंचायत के पूरे गांव की गलियों में घुमा. थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च से लोगों को ये संदेश दिया गया कि चुनाव में शांतिपूर्ण जाकर अपना मतदान करें, यदि कोई अशांति फैलाने की कोशिश करेगा तो उसको छोड़ा नहीं जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

