आरा.
आग से झुलसी बक्सर निवासी अधेड़ महिला की मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में बुधवार की शाम उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतका बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव निवासी स्व. नागेंद्र प्रसाद की 52 वर्षीया पत्नी गीता देवी हैं. बताया जाता है कि 27 नवंबर की सुबह जब वह गैस चूल्हा पर खाना बना रही थीं. उसी दौरान आग की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गयीं. परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए ब्रह्मपुर से आरा सदर अस्पताल लाया गया था. सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में उनका इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान बुधवार की शाम उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन शव को वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृतका को तीन पुत्रियां हैं. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

