21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, घर में मचा हाहाकार

घटना का कारण स्पष्ट नहीं, जांच में जुटी पुलिससिकरहटा थाना क्षेत्र के मोपती गांव में शुक्रवार की सुबह हुई घटना

आरा.

सिकरहटा थाना क्षेत्र के मोपती गांव में संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गयी. वहीं परिजन दवा खाने से महिला की मौत होने की बात कह रहे थे. जानकारी के अनुसार मृतका सिकरहटा थाना क्षेत्र के मोपती गांव वार्ड नंबर-10 निवासी मजनू उर्फ दीपक यादव की 30 वर्षीया पत्नी अंजली देवी उर्फ चंदा देवी है. इधर, मृतका के भैंसुर अनिल सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात सभी लोग खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सो रहे थे.

शुक्रवार की सुबह जब उठे तो देखा कि वह मृत अवस्था में अपने कमरे में पड़ी है. उसकी मां ने बताया कि दवा खाने से मौत हो गयी है. उसने बताया कि उसकी भावह पहले भी कई बार दवा खा चुकी थी. उसका कई बार इलाज करा कर जान बचाया गया. उसने बताया कि उसके पति ने दूसरी महिला से शादी कर ली है. उधर, पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार महिला की मौत दवा खाने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. जबकि प्राप्त जानकारी के अनुसार मई 2012 में अंजली देवी उर्फ चंदा देवी एवं मजनू उर्फ दीपक यादव की लव मैरेज हुई थी. शादी के बाद उसे दो पुत्र विराट और सम्राट हुए. उसका पति मजनू उर्फ दीपक यादव चौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंधारी बालू घाट पर काम करता है. अगस्त 2022 को वह एक विवाहित महिला को लेकर भाग गया और उससे शादी कर ली थी. उसके बाद से वह पहली पत्नी को खर्चा नहीं देता था और नहीं उससे कोई रिश्ता रखता था. ससुराल वाले भी उसे प्रताड़ित करते थे. इसे लेकर एक साल पहले स्थानीय थाना में अपने पति के खिलाफ लिखित आवेदन भी दिया गया था. बताया जाता है कि मृतका का मायके सिकरहटा थाना क्षेत्र के खुटहा गांव है. वर्तमान में वे गुजरात के सूरत में रहते हैं. मृतका अपने चार बहन व एक भाई में बड़ी थी. घटना के बाद मृतका की मां रीना देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel