आरा.
पीरो थाना क्षेत्र के नगर इब्राहिमपुर वार्ड नंबर-25 स्थित दालान से घर से निकली बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ. उसका शव गुरुवार की शाम बरामद किया गया. शव मिलते ही लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का अज्ञात के रूप में पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करायी. जानकारी के अनुसार मृतका सिकरहटा थाना क्षेत्र के बघरा टोला कुरमुरी निवासी कालो राम की 70 वर्षीया पत्नी कांति देवी हैं.इधर, मृतका के भैंसुर श्रीभगवान राम ने बताया कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. गुरुवार की सुबह जब सभी लोग काम करने के लिए खेत में गये हुए थे. इसी बीच गुरुवार की दोपहर वह घर से निकल गयीं और अचानक उनकी मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह अखबार में खबर पढ़ने के बाद परिजन पीरो थाना पहुंचे और पुलिस के मोबाइल में फोटो देख शव की पहचान की, जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह पहुंचे और शव को दाह-संस्कार के लिए वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृतका को तीन पुत्र गुलाबचंद, ज्ञानचंद, लालचंद एवं एक पुत्री कंचनी कुमारी है. उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

