आरा.
वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में लोजपा रामविलास ने आयोजित नव संकल्प महासभा की सफलता को लेकर आरा परिसदन में एक प्रेस वार्ता की एवं पत्रकार एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान ने बताया कि विगत आठ जून को रमना मैदान में नव संकल्प महासभा की सफलता कार्यकर्ताओं एवं मीडिया के साथियों की देन है. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती , प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, पूर्व एमएलसी हुलास पांडे, वेद प्रकाश पांडे, परशुराम पासवान, शोभा सिन्हा, डॉ अजय, राम प्रवेश यादव, सत्य प्रकाश सहित सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, कार्यक्रम प्रभारी डॉ अभिषेक सिंह, जिला प्रभारी पंकज पासवान सहित सभी जिला प्रभारी गण, जिला सह प्रभारी मनीष सिंह, जिला पटना पश्चिमी जिला अध्यक्ष चंदन यादव एवं बक्सर जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह सहित सभी प्रखंड, पंचायत व बूथ अध्यक्षों आदि की सराहनीय भूमिका रही. सभी के लिए हम आभार व्यक्त करते हैं. प्रेस वार्ता में प्रदेश सचिव सुरेंद्र आजाद, यादव रामसकल भोजपुरिया, प्रो विजय सिंह, संतोष पासवान, मनोज पासवान, विकास सिंह, प्रमोद पासवान, डॉक्टर प्रवीण कुमार, रमेश रेशमिया, विशाल चौधरी, अरविंद ओझा, राजकपूर, दशरथ पासवान, शिवदुलार राम, तेज नारायण पासवान, भोला पासवान, केडी पासवान, संजू पासवान, प्रकाश पासवान आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है