आरा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक राज ने संयुक्त रूप से बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 को लेकर बाजार समिति, आरा स्थित वज्रगृह सह मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत जायजा लिया एवं मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें. वहीं मतगणना के दिन यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण एवं भीड़ नियंत्रण की उत्कृष्ट व्यवस्था की जाये. परिसर में बिना अनुमति किसी के भी प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है तथा विधिवत अनुमति प्राप्त व्यक्तियों का नाम एवं विवरण पंजी में अंकित किया जा रहा है. प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा वज्रगृह सह मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का सतत अवलोकन निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है. वज्रगृह परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सीसीटीवी निगरानी प्रणाली को भी सक्रिय रखा गया है, ताकि संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ,नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी ,आरा सदर, नोडल पदाधिकारी वज्रगृह कोषांग, उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

