आरा/पीरो.
जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों के वैसे विद्यालय जहां मतदान केंद्र निर्धारित हैं, उनका जिला प्रशासन ने चार नवंबर से छह नवंबर तक के लिए अधिग्रहण कर लिया है. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी भोजपुर के कार्यालय पत्रांक 4199 दिनांक 31-10-2025 द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि चूंकि जिले के आरा, शाहपुर, संदेश, बड़हरा, तरारी, जगदीशपुर व अगिआंव विधानसभा क्षेत्रों में छह नवंबर को मतदान होना है.इसके लिए अधिकांश विद्यालयों में मतदान केंद्र निर्धारित किये गये हैं. मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी, स्वच्छ व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 (क) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए मतदान केंद्र वाले विद्यालयों के संपूर्ण परिसर का अधिग्रहण किया गया है. विद्यालय परिसर का अधिग्रहण होने की स्थिति में इस अवधि के दौरान संबंधित विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी. जिलाधिकारी द्वारा इस आशय के जारी आदेश की प्रति सभी संबंधित प्रधानाध्यापक, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को प्रेषित कर उसका अक्षरशः अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

