पीरो. स्थानीय थाना क्षेत्र के जितौरा बाजार से सटे रकटू टोला मोड़ के समीप स्थित एक घर में मंगलवार की देर रात हथियारबंद अपराधियों ने नकदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान लूट लिया. घटना की जानकारी अनुसार धमार गांव निवासी रामेश्वर साह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे. इसी दौरान अपराधी छत के सहारे घर में घुसकर परिवार के सभी सदस्यों को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया. बंधक बनाने के बाद अपराधियों ने घर में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये, लाखों रुपये मूल्य के गहने, कपड़े, बर्तन और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गये. लूट के बाद शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग पहुंचे और परिवार के सदस्यों को मुक्त कराया. गृहस्वामी रामेश्वर साह ने पीरो थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. घटना ने इलाके में भय का माहौल बना दिया है. लूटे गये सामान में दो मोबाइल, एलइडी टीवी, 12 लाख रुपये का जेवर शामिल है. गृहस्वामी की पत्नी सुनैना देवी के और से पीरो थाने में पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी गयी है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गये सामान की बरामदगी के प्रयास में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

