31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तेजरफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को धक्का मारा, जख्मी

कोईलवर-डोरीगंज हाइवे पर हुई घटना, विरोध में हंगामा

कोईलवर . कोईलवर-डोरीगंज लिंक हाइवे पर छोटका चंदा मोड़ पर एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने स्कूटी से बच्चे का स्कूल में नामांकन कराने जा रहे दंपती को चपेटे में ले लिया. गनीमत रही की बाइक सवार दंपती बच्चे सहित बाल-बाल बच गये. उन्हें मामूली चोटें आयी हैं. गुरुवार को जिस जगह पर मोपेड सवार महिला और उसके दूधमुंहे बच्चे की ट्रक से कुचलकर मौत हुई थी, ठीक उसी जगह पर शुक्रवार को फिर से अनहोनी होते होते बच गयी. इधर घटना की पुनरावृत्ति दोहराने से बचने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और सड़क को अवरूद्ध कर दिया. तीन घंटे तक यातायात बाधित रहने के बाद कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र और बीडीओ विजय कुमार मिश्र की पहल पर जाम समाप्त हुआ. जाम कर रहे लोग छोटका चंदा मोड़ पर यातायात नियंत्रण के लिए स्थायी तौर पर पुलिस बल की तैनाती की मांग पर अड़े थे, जिसपर विरोध कर रहे ग्रामीणों की मांग को मानते हुए तत्काल प्रभाव से छोटका चंदा मोड़ पर पुलिस बल की तैनाती की गयी. बच्चे के नामांकन के लिए आ रहे थे सड़क पार कोईलवर नगर पंचायत के वार्ड 01 कटकैरा निवासी लालबहादुर सिंह के बेटे अपनी पत्नी प्रियांशु और बेटे आशु के साथ बेटे का स्कूल में नामांकन कराने झलकुनगर स्थित निजी विद्यालय आ रहे थे. इसी क्रम में जैसे ही वह छोटका चंदा मोड़ पर कोईलवर-डोरीगंज मुख्य सड़क पर आये एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में बेतरतीब और तेज रफ्तार से दौड़ रहे ट्रक ने उनकी स्कूटी को चपेटे में ले लिया, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े और एक बालू लदे ट्रक के अगले और पिछले चक्के के बीच स्कूटी सहित जा गिरे. उन्हें गिरता देख स्थानीय लोगों ने हो हल्ला मचाया. हल्ला सुन ट्रक ड्राइवर ने ट्रक रोका और उनकी जान बच सकी. इधर आंख के सामने घटना होते देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये और यातायात बाधित कर दिया. गुस्साये लोगों का आरोप था कि अभी इसी जगह पर मोपेड सवार दूधमुंहा बच्चा और उसकी मां की सड़क दुर्घटना में मौत के 24 घंटा भी नहीं हुए थे कि फिर से घटना की पुनरावृत्ति हो गयी. गनीमत रहा कि किसी की जान नहीं गयी. गुरुवार की सड़क दुर्घटना के बाद भी प्रशासन चेत नहीं रहा, जिसका प्रमाण आज की घटना है. प्रशासन अगर पिछली घटना से सबक लेता तो आज घटना की पुनरावृत्ति नही होती. इधर तीन घंटे बाद कोईलवर बीडीओ और कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र घटनास्थल पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों से बातचीत की. जिसपर तात्कालिक व्यवस्था में छोटका चंदा मोड़ पर स्थायी पुलिस बल की तैनाती की बात रखी, जिसके बाद थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर स्थायी तैनाती कर के लिखित आदेश पुलिस बल को दे दिया. इसके बाद स्थानीय लोगो का गुस्सा शांत हुआ और यातायात सुचारू कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें