आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मुहल्ला स्थित आर्यपुरी कॉलोनी में रविवार की सुबह पंखे से लटका आलू व्यवसायी का शव बरामद हुआ है. शव मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. वहीं, परिजन द्वारा आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार मृतक ईमादपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी राम नारायण राय का 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार राय है. वह आलू एवं अन्य सामान की खरीद-बिक्री करता था. वह पूर्व में ट्रक भी चलाया करता था. वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मुहल्ला स्थित आर्यपुरी कॉलोनी में अपना मकान बनाकर रहता था. इधर, मृतक के पिता राम नारायण राय ने बताया कि वह गांव पर रहते हैं. उनका पुत्र संतोष कुमार राय अपनी पत्नी व बच्चे के साथ आरा के आर्यपुरी कॉलोनी में रहता था. सोमवार की सुबह उन्हें सूचना मिली के उसने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. घटना के समय मृतक की पत्नी व लड़का घर से बाहर थे. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पंखे से नीचे उतरा. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. हालांकि व्यापारी ने आत्महत्या क्यों की. इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है? बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व एक बहन में छोटा था. उसके परिवार में पत्नी सोमी देवी एवं एक 8 वर्षीय पुत्र मिक्की कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया है. उसकी पत्नी सोमी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है