आरा. शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सिविल कोर्ट के पास गुरुवार की शाम एक प्रेमी ने शादी को लेकर प्रेमिका माया कुमारी (काल्पनिक नाम) की जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद डायल 112 नंबर पर सूचना मिलने पर पुलिस उसे आरा सदर अस्पताल लेकर गयी और उसका इलाज कराया गया. पीड़िता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव की निवासी है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 से उनका प्रेम प्रसंग मझौवां निवासी अभिषेक नामक युवक के साथ चल रहा था. अभिषेक ने छह माह तक उसे किराये के घर में पत्नी की तरह रखा और शारीरिक संबंध बनाये. पांच दिन पूर्व अभिषेक ने माया को अपने घर बुलाया और कहा कि वह दूसरी शादी करेगा और माया को भी दूसरी शादी करने के लिए कह दिया. गुरुवार को अभिषेक ने शादी करने का झांसा देकर उसे कोर्ट के पास बुलाया और वहां उसकी पिटाई कर दी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि अभिषेक ने उसे धोखे में रखकर शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाये. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और जांच जारी है. घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गयी है. स्थानीय लोग भी पीड़िता के पक्ष में खड़े हैं. पुलिस ने पीड़िता को सुरक्षा का आश्वासन दिया है और आरोपित की तलाश शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

