13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara News : मौलाबाग से लापता खटाल संचालक का शव गांगी नदी से बरामद, मचा कोहराम

शहर के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत मौलाबाग मुहल्ले से लापता खटाल संचालक राजेंद्र प्रसाद यादव का शव तीसरे दिन बुधवार को बरामद हुआ.

आरा. शहर के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत मौलाबाग मुहल्ले से लापता खटाल संचालक राजेंद्र प्रसाद यादव का शव तीसरे दिन बुधवार को बरामद हुआ. शव टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज स्थित गांगी नदी से शाम में मिला. शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग वार्ड नंबर 12 निवासी स्व. अरविंद यादव के 55 वर्षीय पुत्र राजेंद्र प्रसाद यादव के रूप में हुई. वह खटाल संचालन का कार्य करते थे. परिजनों के अनुसार राजेंद्र यादव रोजाना की तरह सोमवार की सुबह करीब 5 बजे टहलने के लिए निकले थे. लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे. काफी देर तक इंतजार के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की. मगर कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद नवादा थाना में लापता होने का लिखित आवेदन दिया गया. पुलिस और परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी. बुधवार की शाम एक व्यक्ति ने फोन कर परिजनों को सूचना दी कि गांगी नदी में एक शव पड़ा है. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे. शव की पहचान उनके कपड़े और पैरों के निशान से की गयी. इसके बाद नवादा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक के दो पुत्र हैं – सुमित रंजन और राकेश रंजन. उनकी पत्नी शीला देवी की मौत 20 वर्ष पूर्व ही हो चुकी है. इस घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel