जगदीशपुर. जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एयरफोर्स में कार्यरत नगर के वार्ड नंबर आठ निवासी मो इसरार आलम अंसारी का पार्थिव शरीर शनिवार को जगदीशपुर लाया गया. जैसे ही उनका पार्थिव शरीर शहर पहुंचा, लोगों की आंखें नम हो गयीं. इसरार आलम स्व मो मोइनुद्दीन अंसारी के बड़े पुत्र थे. उनकी तबीयत कुछ दिनों से खराब थी और उनका कोलकाता में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उनका इंतकाल हो गया. जगदीशपुर नगर के बाबू वीर कुंवर सिंह किला परिसर स्थित साकेत कला कुंज रामलीला मंच पर एयरफोर्स के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उनकी बेटी को तिरंगा प्रदान किया गया. स्थानीय लोगों ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इसरार आलम अंसारी 1992 में बेंगलुरु में एयरफोर्स में शामिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने कोलकाता में और 2023 से उधमपुर में एयरफोर्स में कार्य किया. लगभग 20 दिन पहले वे अपनी पत्नी शकीला बानो की पुण्यतिथि कार्यक्रम में जगदीशपुर आये थे, जहां अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी और उन्हें आरा-पटना और फिर कोलकाता में इलाज के लिए ले जाया गया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद इसरार आलम अंसारी का सुपर्द-ए-खाक राजा के पोखरा कब्रिस्तान में किया गया. इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, रिश्तेदार और मित्र उपस्थित रहे. उनकी वीरता और सेवा को याद करते हुए नगरवासियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

