22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंसस के पुत्र को गोली मारने के मामले में दो गिरफ्तार

सहार थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के एकवारी गांव में शनिवार की शाम हुई थी घटना

आरा.

सहार थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के एकवारी गांव में शनिवार की शाम पंचायत समिति सदस्य के पुत्र को गोली मारने के मामले में नामजद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक की गिरफ्तारी सिकरहटा थाना क्षेत्र के बागर गांव तथा दूसरे की गिरफ्तारी नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मुहल्ले से रविवार की शाम की. गिरफ्तार आरोपितों में सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी प्रमोद कुमार का पुत्र प्रिंस कुमार उर्फ भीम एवं उसी गांव के निवासी मुकेश कुमार का पुत्र प्रकाश कुमार उर्फ भंवर उर्फ सम्राट सिंह है. बता दें कि गोली से जख्मी अंकित कुमार के द्वारा गांव के ही प्रिंस कुमार उर्फ भीम एवं प्रकाश कुमार उर्फ भुअर उर्फ सम्राट सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. दर्ज प्राथमिकी में अंकित कुमार द्वारा बताया गया था कि शनिवार की शाम हुआ गांव में ही स्थित बुढ़िया माता की मंदिर में वह पूजा करने जा रहा था, तभी प्रिंस कुमार उर्फ भीम बाइक से आया और उसे धक्का मार दिया. जब उसके द्वारा प्रिंस कुमार उर्फ भीम को बोला गया कि तुमने धक्का क्यों मार दिया, तो उसने बोला कि रुको मैं आता हूं. इसके बाद वह वापस अपने दोस्त प्रकाश कुमार उर्फ भुअर उर्फ सम्राट सिंह के साथ आया और उसे गोली मार दी. जख्मी युवक अंकित कुमार की मां पूनम कुंवर एकवारी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel