आरा.
नवादा थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट मामले में पांच वर्षों से फरार अभियुक्त बबुरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी रामानंद पासवान के पुत्र बहादुर पासवान के घर इश्तेहार चिपकाया. बावजूद इसके फरार आरोपित कोर्ट या पुलिस के समक्ष सरेंडर नहीं किया, तो उसके घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करेगी. बता दें कि 29 जनवरी, 2020 में गुप्त सूचना के आधार पर नवादा थाना क्षेत्र के पश्चिमी गुमटी के पास से शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी रामप्यार तेली के पुत्र जगरनाथ तेली उर्फ ललक तेली को गिरफ्तार किया था. उसके पास से पुलिस ने 2.38 ग्राम हेरोइन एवं चार लाख रुपये नकद बरामद की थी. पूछताछ के दौरान उसने 2.38 ग्राम हेरोइन बहादुर पासवान को देने की बात स्वीकार की थी, जिसके पश्चात तत्कालीन थानाध्यक्ष संजीव कुमार के बयान पर दोनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसी समय से आरोपित बहादुर पासवान फरार चल रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

