आरा
. पीरो थाना क्षेत्र के तिलाठ महादलित टोले में बैंड पार्टी संचालक सियाराम राय की हत्या की गुत्थी पुलिस द्वारा सुलझा दी गयी. महिला समेत हत्या के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में तीनों अभियुक्तों की ओर से हत्या करने की बात भी कबूल कर ली गयी है. पूछताछ के दौरान अवैध संबंध के कारण बैंड पार्टी संचालक की हत्या करने की बात आयी है. गिरफ्तार अभियुक्तों में तिलाठ गांव निवासी भगवान मुसहर, नमी मुसहर और गुनिया देवी शामिल हैं. हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के अनुसार सोमवार की सुबह चरपोखरी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी सियाराम राम का शव तिलाठ गांव स्थित महादलित टोले के पास से बरामद किया गया था. छानबीन में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आयी थी. उसके बाद संदेह के आधार पर तिलाठ गांव के भगवान मुसहर समेत तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. पूछताछ में तीनों द्वारा हत्या की बात स्वीकार की गयी. थानाध्यक्ष के अनुसार पूछताछ में यह बात सामने आयी कि सियाराम राम तिलाठ गांव में बैंड पार्टी चलाते थे. तिलाठ गांव में रहने के दौरान उनका भगवान मुसहर की पत्नी के साथ गलत संबंध स्थापित हो गया था. उसे लेकर उन्हें पूर्व में भगवान मुसहर द्वारा समझाया भी गया था, लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे थे. इसी बीच रविवार की रात भगवान मुसहर ने सियाराम राम को आपत्तिजनक हाल में देख लिया. उसके बाद गुस्से में उसने नमी मुसहर और गुनिया देवी के साथ मिलकर गला दबा कर सियाराम राम की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हरपुर गांव निवासी सियाराम राम ठेके पर मिट्टी भराई के साथ तिलाठ गांव में रहकर बैंड पार्टी चलाते थे. वह अक्सर तिलाठ गांव ही रहते थे. शनिवार की सुबह वह अपने घर से निकले थे. सोमवार की सुबह उनका शव तिलाठ गांव के महादलित टोले के पास बरामद किया गया था. तब उनके परिजनों की ओर से गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम द्वारा भी तफ्तीश की गयी थी. उसके बाद से थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम धरपकड़ में जुटी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है