23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri News : बीआरसी परिसर में टीएलएम प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में शिक्षकों की रचनात्मकता की सराहना

बीआरसी के प्रांगण में शिक्षक अधिगम सामग्री प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगायी गयी

आरा. स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) के प्रांगण में शिक्षक अधिगम सामग्री (टीएलएम) प्रोजेक्ट की भव्य प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा तैयार किये गये टीएलएम प्रोजेक्ट न केवल रोचक बल्कि अत्यंत सराहनीय रहे. प्रदर्शित प्रोजेक्ट कलात्मकता के साथ-साथ विषय की प्रासंगिकता और शिक्षण उद्देश्य के अनुरूप प्रतीत हो रहे थे. शिक्षकों द्वारा तैयार किये गये इन प्रोजेक्टों में नवाचार और रचनात्मकता स्पष्ट रूप से झलक रही थी. प्रदर्शनी का मूल्यांकन पांच वरिष्ठ शिक्षकों की समिति द्वारा किया गया, जिसमें मनोविज्ञान शिक्षिका रिंकल कुमारी, गणित शिक्षिका रिंकी कुमारी, शिक्षिका कुमारी दुर्गा, वरिष्ठ कला शिक्षक रौशन राय एवं शिक्षक कुमार उदय मोहन शामिल थे. मूल्यांकन के दौरान शिक्षिका रिंकल कुमारी ने कहा कि यह ऐसी प्रदर्शनी है, जिसका मूल्यांकन करना आसान नहीं है. सभी प्रोजेक्ट अपनी कलात्मकता और सौंदर्यबोध के कारण सराहनीय हैं, हालांकि कुछ प्रोजेक्ट विषय की दृष्टि से अधिक प्रासंगिक और प्रभावशाली रहे. प्रतियोगिता में कुश कुमार सिंह (मध्य विद्यालय) को प्रथम स्थान, शिखा कुमारी (मध्य विद्यालय सारोपुर) को द्वितीय स्थान तथा सुकेश कुमार श्रीवास्तव (मध्य विद्यालय पसउर) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. वहीं, चरपोखरी प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों का सामूहिक प्रोजेक्ट कला और विषयवस्तु की दृष्टि से अत्यंत प्रेरणादायक रहा. इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों एवं शिक्षकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही. प्रदर्शित प्रोजेक्ट इस बात को दर्शाते थे कि प्राथमिक स्तर के बच्चों को जटिल विषयों को किस प्रकार सरल, रोचक एवं सहज ढंग से समझाया जा सकता है. नन्हे बच्चों के लिए शिक्षा को आसान बनाने की सोच प्रोजेक्टों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी. कार्यक्रम में उपस्थित लेखापाल रविंद्र कुमार सिंह एवं रितेश कुमार श्रीवास्तव ने भी बारी-बारी से कला और प्रोजेक्ट की बारीकियों पर अपने विचार साझा किये. प्रदर्शनी में शामिल प्रमुख प्रतिभागियों में अखिलेश कुमार राय, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, बिमला देवी, विनोद कुमार, जयप्रकाश, प्रीति कुमारी, धनंजय कुमार, विनोद सिंह एवं शिखा कुमारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel