बड़हरा. कृष्णागढ़ थाने की पुलिस ने घांघर उत्क्रमित मध्य विद्यालय से एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शिक्षक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया गांव निवासी कृष्ण कुमार गुप्ता का पुत्र रवि कुमार गुप्ता है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के अधिकारी ने थाने में आवेदन दिया था जिसमें फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने की बात कही गयी है. बताया गया है कि वर्ष 2012 से रवि कुमार गुप्ता शिक्षक के पद पर नौकरी कर रहा था. विभागीय जांच के आदेश मिलते ही शिक्षक के सर्टिफिकेट की जांच-पड़ताल की गयी. जांच में बीएड समेत अन्य सर्टिफिकेट फर्जी पाये गये हैं. निगरानी के अधिकारी ने 20 फरवरी को कृष्णागढ़ थाने में फर्जी शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फर्जी शिक्षक को घांघर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय से पकड़ लिया. पुलिस अभिरक्षा में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

