जगदीशपुर. अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के एसडीएम कक्षा में एसडीएम संजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) एवं गैस आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा कर आम लोगों को समय पर एवं पारदर्शी ढंग से सुविधा उपलब्ध कराना रहा. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के अनुश्रवण समिति के सदस्यों के साथ जगदीशपुर, बिहिया एवं शाहपुर प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक तथा विभिन्न गैस एजेंसियों के मालिक एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे. एसडीएम संजीत कुमार ने जन वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण की स्थिति, लाभुकों को मिलने वाली सुविधाएं, इ-पॉस मशीन के माध्यम से वितरण एवं शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली. उन्होंने निर्देश दिया कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी लाभुकों को निर्धारित मात्रा में अनाज उपलब्ध कराया जाए. साथ ही गैस एजेंसियों को समय पर सिलेंडर आपूर्ति सुनिश्चित करने, अनावश्यक विलंब न करने तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अनुश्रवण समिति सदस्यों ने कई समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर एसडीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में जिला परिषद सदस्य गंगाधर पांडे भी बैठक के दौरान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

