21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Arah News : प्राथमिक विद्यालय अगिआंव बाजार के छात्र गंदा पानी पीने को हैं मजबूर

पीरो प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अगिआंव बाजार में वर्षों पूर्व लगाये गये चापाकल से गंदा पानी निकल रहा है, जो पीने योग्य नहीं है.

पीरो. पीरो प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अगिआंव बाजार में वर्षों पूर्व लगाये गये चापाकल से गंदा पानी निकल रहा है, जो पीने योग्य नहीं है. बावजूद इसके कोई वैकल्पिक पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण विद्यालय के छात्र गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. इससे बच्चों में जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि इंडिया मार्क-3 हैंडपंप लंबे समय से खराब है. इसकी मरम्मत के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को बार-बार पत्राचार किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है. पिछले दो सप्ताह से चापाकल से गंदा पानी निकल रहा है और बच्चों को या तो इसे पीना पड़ रहा है या पड़ोसी घरों के चापाकल का सहारा लेना पड़ रहा है. इसी तरह, प्राथमिक विद्यालय दुसाधीबधार में भी स्थिति गंभीर है. यहां का इंडिया मार्क-3 हैंडपंप लंबे समय से खराब होने के कारण पानी नहीं दे रहा है. प्रधान शिक्षक बबलू कुमार ने बताया कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता से बार-बार अनुरोध के बावजूद मरम्मत नहीं करायी जा रही है. विद्यालयों में पानी की खराब स्थिति ने बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित किया है. अभिभावक एवं स्थानीय लोग विभाग से शीघ्र कार्यवाही की मांग कर रहे हैं ताकि बच्चों को सुरक्षित और पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel