आरा.
विधानसभा चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिले में बालू के वाहनों एवं भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है. एक नवंबर दोपहर 1:00 बजे से प्रतिबंध प्रभावित होगा.जिला प्रशासन ने कहा है कि चुनाव को देखते हुए विधि व्यवस्था को लेकर इनके परिचालन पर रोक लगायी गयी है. प्रतिबंध सात नवंबर तक रहेगा. सात नवंबर सुबह 6:00 से प्रतिबंध हट जायेगा, ताकि कोई परेशानी नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

