पीरो. एसएसबी जवान भरत प्रसाद के शहादत दिवस पर शनिवार को पीरो उच्च विद्यालय प्रांगण में एक भावपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के निरीक्षक जीडी जितेंद्र कुमार ने शहीद भरत प्रसाद की कर्तव्य परायणता, साहस और अदम्य दिलेरी की चर्चा करते हुए कहा कि एसएसबी को ऐसे बहादुर जवान पर गर्व है. उन्होंने कहा कि ऐसे देशभक्त और बहादुर लोग विरले पैदा होते हैं. भरत प्रसाद पीरो अनुमंडल के चरपोखरी प्रखंड के धनौती गांव के निवासी थे. वे 2006 में 31वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल में आरक्षी के रूप में बहाल हुए थे. उन्होंने अपनी पढ़ाई प्लस टू उच्च विद्यालय पीरो से पूरी की थी. देशभक्ति और साहस का परिचय देते हुए चार अप्रैल, 2011 को असम के कोकराझार में देश विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ाई में उन्होंने शहीद होने तक संघर्ष किया. बताया जाता है कि इस लड़ाई में दुश्मनों की गोली लगने के बाद भी भरत प्रसाद अड़े रहे और दुश्मनों पर फायरिंग करते रहे. बाद में उन पर ग्रेनेड हमला किया गया जिसमें वे शहीद हो गये. उनकी शहादत को याद करने के लिए सशस्त्र सीमा बल द्वारा प्रत्येक वर्ष स्मृति समारोह आयोजित किया जाता है. समारोह में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भीम राय, एसएसबी जवान चंदन कुमार राय, शिक्षक विकास चंद्र समेत दर्जनों शिक्षक, अभिभावक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सभी ने शहीद भरत प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर ने उपस्थित लोगों को देशभक्ति और साहस की प्रेरणा दी और शहीद जवान की स्मृति को सहेजने का महत्वपूर्ण संदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

