आरा
. नये साल के आगमन को लेकर रेल पुलिस प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे आरा जंक्शन पर सतर्कता और निगरानी को और मजबूत कर दिया है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने के उद्देश्य से बुधवार से ही रेलवे स्टेशन परिसर में व्यापक स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिससे स्टेशन पर मौजूद लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा. जिले के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाये रखने के लिए बुधवार को वरीय अधिकारी के निर्देश पर आरपीएफ प्रभारी एवं रेल थाना की पुलिस अपने नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया. अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में पुलिस बल की सक्रिय मौजूदगी रही, जिससे यात्रियों में सतर्कता के साथ-साथ सुरक्षा का एहसास भी दिखाई दिया. पुलिस टीम ने स्टेशन के प्रमुख हिस्सों प्लेटफार्मों, प्रतीक्षालयों, प्रवेश व निकास द्वारों तथा खड़ी व आने-जाने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखी. इस दौरान यात्रियों से शालीनता के साथ पूछताछ की गयी और उनके सामान की गहन तलाशी ली गयी. बिना किसी स्पष्ट कारण के स्टेशन परिसर में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों को चिह्नित कर उनसे विस्तार से पूछताछ की गयी. आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और किसी भी तरह की अवांछनीय गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वहीं जीआरपी ने आमजन से अपील की कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे, तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके. सघन चेकिंग अभियान से स्टेशन परिसर में अनुशासन और सतर्कता का माहौल बना रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

