जगदीशपुर. नगर पंचायत, जगदीशपुर की ओर से इस बार भी दुर्गा पूजा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. नगर के सभी आठ पूजा पंडालों तथा प्रमुख चौक-चौराहों पर डस्टबिन रखे गए हैं और सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. चेयरमैन संतोष कुमार यादव के निर्देश पर प्रत्येक पंडाल में दो सफाईकर्मी तैनात रहेंगे, ताकि साफ-सफाई का बेहतर प्रबंध सुनिश्चित किया जा सके. चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने नगर के सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और सफाई की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पूजा कमेटी के पदाधिकारियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनीं और कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नगर पंचायत या उन्हें सीधे सूचना दी जाए, ताकि उसका शीघ्र समाधान किया जा सके. चेयरमैन ने बताया कि दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान पूरे नगर में सुबह, शाम और रात्रि में सफाई कार्य हो रहे हैं. साथ ही, ब्लीचिंग पाउडर व पानी का छिड़काव तथा मच्छर निवारक कीटनाशक दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है. नगर के रेफरल अस्पताल के बगल स्थित सामुदायिक शौचालय को अपडेट किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके. चेयरमैन संतोष कुमार यादव ने कहा कि नगर पंचायत सभी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रख रही है ताकि माता देवी दुर्गा के दर्शन और मेला घूमने आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो. उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं लगातार मॉनिटरिंग कर व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं. आगे चेयरमैन ने नगर वासियों से अपील की है कि सफाई के बाद सड़क पर कचरा न फेंकें और पर्व की पवित्रता बनाए रखे. इस मौके पर वार्ड पार्षद अनवारुल हक, कनीय अभियंता रौशन कुमार पांडेय व नगर पंचायत कर्मी उपस्थित रहे. आरा. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक राज के संयुक्त नेतृत्व में दुर्गा पूजा 2025 के अवसर पर विधि-व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने के लिए आरा सदर अनुमंडल क्षेत्र में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया. फ्लैग मार्च के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को शांति, आपसी सद्भाव एवं सौहार्द्र बनाये रखने का संदेश दिया गया. साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों से सक्रिय सहयोग की अपील की गई, ताकि दुर्गा पूजा का पावन पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हो सके. इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. फ्लैग मार्च में अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, आरा सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी आरा सदर, अंचलाधिकारी, आरा सदर, संबंधित थानाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

