उदवंंतनगर.
डॉ अरविंद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एड़ौरा के प्रांगण में स्कील डेवलपमेंट इंटरप्रेनियरसीप व एनइपी 2020 इमपावरिंग विकसित भारत पर एक दिवसीय सेमिनार हुआ. मुख्य अतिथि प्रो कल्याण कुमार, पूर्व कुलपति नेरिस्ट (डीम्ड यूनिवर्सिटी) एवं विशिष्ट अतिथि प्रो अनुज रजक, सीसी डीसी श्रीप्रकाश राय, प्रो शंभूशरण शर्मा, डाॅ वीरेंद्र पांडेय, प्रो राजनारायन पांडेय, प्रो अरविंद मौर्या, प्रो गोपालजी शर्मा थे. बुके व अंगवस्त्र देकर आगत अतिथियों को सम्मानित किया गया. उद्घाटन भाषण में डॉ अरविंद कुमार ने कहा भारत जैसे देश में रोजगार के लिए युवाओं में स्कील डेवलपमेंट की जरूरत है, जिससे युवा सरकार पर रोजगार के लिए निर्भर न रहे. डॉ सविता कुमारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के सेमीनार से युवाओं में जागरूकता आयेगी. वे अपने हुनर को पहचान सकेंगे व स्वयं रोजगार सर्जक बन सकेंगे. मुख्य अतिथि डा कल्याण कुमार ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि अगर आपके अंदर हुनर है तो आप नौकरी के मोहताज नहीं है. आपका हुनर आपको देश ही नहीं विदेशों में भी रोजगार का अवसर दिलायेगा. उन्होंने भारत व जापान के समझौते का जिक्र किया. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या डा सविता कुमारी ने किया. मौके पर प्रमोद सिंह,अभिषेक कुमार सिंह,अरविंद सिंह मुख्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

