आरा.
बिहिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में शनिवार को छापेमारी कर चार किलो 980 ग्राम गांजा बरामद की. हालांकि इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहा. फरार तस्कर बिहिया थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी कृष्णा पासवान है.इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने दी. उन्होंने बताया कि बिहिया थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि मखदुमपुर गांव स्थित एक घर में गांजे की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना के सत्यापन उपरांत बिहिया थानाध्यक्ष सुदेश्वर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मखदुमपुर गांव में छापेमारी की गयी. हालांकि छापेमारी के दौरान तस्कर भागने में सफल रहा. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके घर से चार किलो 980 ग्राम गांजा बरामद किया. इसके पश्चात बिहिया थाने में पुलिस के बयान पर फरार तस्कर कृष्णा पासवान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस फरार कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

