आरा. मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा मां की हत्या में एक माह से फरार चल रहे आरोपित बेटा-बहू को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के जमीरा गांव से बुधवार की रात की. गिरफ्तार आरोपितों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी दशरथ राय एवं उसकी गीता देवी शामिल है. इसकी जानकारी इसकी एसपी राज द्वारा दी गयी. बता दें कि बीते 5 जुलाई की सुबह संपत्ति बंटवारे के विवाद में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव वार्ड नंबर-8 निवासी राधा किशुन राय की 62 वर्षीया पत्नी देवंती देवी की मारपीट कर हत्या कर दी गयी थी, जिसके बाद मृतका के पति राधा किशुन राय के द्वारा मुफस्सिल थाना में अपने बेटे दशरथ राय, बहू गीता देवी एवं कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बलुआ नरगदा गांव निवासी स्व ललन राय के पुत्र व बेटे का साला हरेराम के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसी समय से दोनों फरार चल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

