पीरो.
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के विरोध में मंगलवार को पीरो में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन हुआ. सर्व समाज हिंदू संगठन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों लोगों ने आक्रोश प्रदर्शन करते हुए बंगलादेश सरकार के अंतरिम मुखिया मोहम्मद युनुस का पुतला दहन किया. यह आक्रोश प्रदर्शन बांग्लादेश में धार्मिक आधार पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जागरूकता फैलाने और समान अधिकारों की मांग करने के लिए आयोजित किया गया था. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास की झूठे आरोप लगाकर सिर्फ हिंदू होने के कारण जनघ्य हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि दीपू दास कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था और उस पर ईश निंदा का गलत आरोप लगाया गया था. प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पिछले डेढ़ वर्ष से हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं. इसमें मंदिरों में तोड़फोड़, हिंदू महिलाओं का उत्पीड़न, हिंदू पुरुषों की हत्या और व्यापारियों से लूटपाट जैसी घटनाएं शामिल है. प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से अपील किया कि बांग्लादेशी हिंदुओं के रक्षार्थ चित्रगांव, खुलना और बरिशाल को अलग कर हिंदुओं के लिए एक स्वतंत्र राष्ट्र दक्षिण सनातनी बंग्ला की स्थापना की जाये. आक्रोश प्रदर्शन सह पुतला दहन कार्यक्रम में समाजसेवी धीरू सिंह, अमित गुप्ता, डा कुंदन पटेल, योगेंद्र बजरंगी, विकाश गुप्ता, दीपक आर्य, अभिषेक कुमार, अमित बकुली, दिव्य प्रकाश तुसी, मनीष यादव, सत्यम केशरी, मीनू सिंह, गांधी जी केशरी, संजय केशरी, संदीप, दिलीप, मोहन जी, वीरू उपाध्याय, नंदू शर्मा, विकाश पांडे समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

