आरा. बबुरा थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर बाजार में गुरुवार की शाम हुए सड़क हादसे में घायल हुए पचरुखिया कला गांव निवासी 70 वर्षीय हरेराम बिंद की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. हादसे के अगले दिन शुक्रवार की रात पटना ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव का माहौल गमगीन हो गया है. मृतक के बेटे सुरेश बिंद ने बताया कि उनकी किराना दुकान कोल्हरामपुर बाजार में है. गुरुवार की शाम उनके पिता रोज की तरह घर से निकल कर दुकान की ओर जा रहे थे. जैसे ही वह सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि हरेराम बिंद सड़क पर दूर तक जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की. घटना के बाद परिजन हरेराम बिंद को तत्काल सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी स्थिति को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद शुक्रवार की शाम उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. परिवारजनों ने एंबुलेंस की व्यवस्था की और उन्हें पटना ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी हालत और बिगड़ गयी. कुछ ही देर बाद उन्होंने एंबुलेंस में अंतिम सांस ले ली. शव को वापस गांव लाया गया. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाना को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. बताया जाता है कि हरेराम बिंद अपने दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़े थे. परिवार में उनकी पत्नी लालमुना देवी और दो पुत्र सुरेश बिंद तथा शिव रतन बिंद हैं. अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है. गांव के लोग भी इस दुखद घटना से शोक में डूबे हैं और परिवार को सांत्वना दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

