कोईलवर.
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद और सजग है. इसी क्रम में शाहाबाद रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक सत्यप्रकाश ने बुधवार को पटना-बक्सर फोरलेन पर छपरा मोड़ के कोईलवर थाना क्षेत्र के मनभावन चौक स्थित एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) पोस्ट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों और सशस्त्र बलों को चुनाव आचार संहिता के अनुपालन और निष्पक्षता के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकना एसएसटी पोस्ट की प्राथमिक जिम्मेदारी है. हर वाहन की बारीकी से जांच की जाये, ताकि नकदी, शराब, मादक पदार्थ या हथियारों की तस्करी पर तुरंत अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने साफ कहा कि वाहन जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीआइजी ने पोस्ट पर तैनात अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता से सभ्य व्यवहार रखते हुए कानून-व्यवस्था को बनाये रखना है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस की भूमिका और जवाबदेही दोनों बढ़ गयी है. ऐसे में हर कार्रवाई पारदर्शी और सख्त होनी चाहिए. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 रंजीत कुमार सिंह और कोईलवर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक नरोत्तमचंद्र भी उपस्थित थे. दोनों अधिकारियों ने भी मौके पर बल को सतर्क रहने, नियमित गश्त बढ़ाने और संदिग्ध वाहनों की जांच को प्राथमिकता देने को कहा. निरीक्षण के दौरान डीआईजी सत्यप्रकाश ने अधिकारियों की तत्परता पर संतोष जताया और टीम को निरंतर सतर्क रहने की सलाह दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

