8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छोटे किसानों से भी धान खरीद करें पैक्स : एसडीएम

बैठक में धान खरीद का लक्ष्य और सीसी बढ़ाने की मांग

तरारी.

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक कर धान खरीद के मुद्दे पर मंथन किया.

बैठक में एसडीएम ने सभी पैक्स अध्यक्षों को निर्देश दिया कि प्रखंड के छोटे-छोटे किसानों से धान की खरीदारी करना सबसे महत्वपूर्ण बात है. कोई किसान धान खरीद से वंचित न रहे यह सुनिश्चित करना पैक्स अध्यक्ष की जिम्मेदारी है. पैक्स अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में स्टोरेज कैपेसिटी को बढ़ाएं. अधिक से अधिक किसानों से धान की खरीदारी करने का निर्देश बैठक में दिया गया. प्रखंड की 19 पैक्स में से 15 पैक्स में धान की खरीदारी चल रही है. चार पैक्स बागर, चकिया और इमादपुर तथा देव का पैक्स डिफाल्टर होने के कारण धान की खरीदारी नहीं कर रहे हैं. देव पैक्स को इस वर्ष धान की खरीदारी करने का निर्देश दिया गया है. बागर चकिया और इमादपुर के पैक्स के धान की खरीदारी नहीं करने के कारण इस क्षेत्र के किसान धान खरीद से वंचित हो गये हैं. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रंजन कुमार और विपुल कुमार ने बताया कि इस वर्ष प्रखंड में धान खरीद का लक्ष्य 136049 एमटी निर्धारित की गयी है, जो पिछले वर्ष 170000 एमटी से काफी कम है. अभी तक 3540 एमटी धान की खरीदारी 351 किसानों से की गयी है, जो लक्ष्य का 26% है. बैठक में बड़कागांव पैक्स के अध्यक्ष सह व्यापार मंडल अध्यक्ष मदन तिवारी ने कहा कि धान बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण किसानों से धान खरीद का लक्ष्य काफी ही कम निर्धारित है. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से धान खरीद का लक्ष्य और सीसी बढ़ाने की मांग की. इस मुद्दे पर एसडीएम ने कहा कि सभी पैक्स अध्यक्ष एक आवेदन देकर लक्ष्य और सीसी बढ़ाने की मांग कर सकते हैं. प्रखंड का बड़ा पैक्स बड़कागांव में मात्र 7200 एमटी धान की खरीदारी का लक्ष्य निर्धारित है. जबकि यहां पर 25000 से ज्यादा एमटी की धान खरीद का लक्ष्य होना चाहिए. पैक्स अध्यक्षों ने लक्ष्य के अनुरूप सौ परसेंट सीसी की मांग की. प्रखंड में निर्धारित लक्ष्य के मात्र 26 प्रतिशत धान की खरीदारी होने से बहुत से किसान पैक्स के लाभ से वंचित हो गये हैं. पैक्स के द्वारा किसानों से धान की खरीदारी की गति काफी धीमी होने से किसानों में काफी मायूसी है. पिछले सालों की तुलना में व्यापारी भी किसानों से काफी कम कीमत पर धान की खरीदारी कर रहे हैं. फैक्स के द्वारा धान की खरीदारी नहीं होने से मजबूरी में किसानों को काफी कम कीमत पर व्यापारियों से धान की बिक्री करना पड़ रहा है. अपने धान की बिक्री को लेकर किसान काफी असमंजस में पड़े हुए हैं. व्यापारियों के यहां भी धान बिक्री करने में किसानों को काफी चिरौरी करनी पड़ रही है. किसानों की बात माने तो मोदी सरकार किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात कहती है तो वहीं किसानों के आमदनी पहले से दिनों दिन गिर रही है. ऐसे में किसानों की स्थिति काफी दयनीय होती जा रही है. सरकार की घोषणा की असर किसानों पर दिखाई नहीं दे रही है. व्यापारियों के यहां भी किसानों द्वारा धान की बिक्री करने से नगद रुपये प्राप्त नहीं होने से बोआई के समय खाद-बीज की खरीदारी करने में काफी परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel